किसी भी देश की क्रिकेट टीम को पूरी दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम बनाने के लिए कुछ चाहिए होती हैं जैसे अच्छे चयनकर्ता, शानदार खिलाड़ी, बेहतरीन सपोर्टिंग स्टाफ और एक ऐसा कप्तान जो पूरी टीम को एक साथ लेकर चल सके| लेकिन अभी भारतीय टीम का पिछला प्रदर्शन देखकर भारतीय टीम में कुछ कमी लग रही है और इसको पूरा करना पड़ेगा| इसके बाद ही भारतीय टीम विश्व कप जीतने की एक दावेदार टीम कहला सकती है|
साल 2011 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि हम किसी बड़े टूर्नामेंट के विजेता नहीं रहे हैं| चाहे आईसीसी ट्रॉफी हो या फिर एशिया कप, कोई बड़ा खिताब हमारे पास नहीं आया है|
साल 2011 के बाद बड़े खिताब हमारे पास
- भारतीय टीम ने 28 साल के बाद 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीता था और इसके बाद यह ट्रॉफी 2015 तक हमारे पास रही थी|
- इसके साथ ही 2013 में भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में चैंपियन ट्रॉफी भी जीता थी| वहीं पर 2017 में हम इस के फाइनल में पहुंचे थे और पाकिस्तान से हम हार गए थे|
- 2016 में धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियन ट्रॉफी विजेता बनी थी और इसके बाद 2018 में एशिया कप रोहित शर्मा की कप्तानी में मिला|
- इसके अलावा 2021 में हमें ICC टेस्ट चैंपियनशिप जितने का मौका भी मिला था| लेकिन हम न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल मैच में हार गए थे|
- कुल मिलाकर देखा जाए तो 2011 से 2021 तक हम किसी ना किसी बड़े टूर्नामेंट के विजेता रहे हैं|
विराट कोहली भी नाकाम रहे
कोहली को टीम के चयनकर्ताओं पर पूरी तरह से भरोसा नहीं था| 2019 के विश्वकप से पहले अंबाती रायडू का प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन था| लेकिन चयनकर्ताओं ने अंबाती को टीम में नहीं लिया और उनकी जगह विजयशंकर को टीम का हिस्सा बनाया| विजय शंकर 2019 के विश्व कप में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे और वहीं पर कप्तानी के दबाव में खुद विराट कोहली भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे|
ऐसा हमें 2021 के टी-20 विश्व कप में भी देखने को मिला| युजवेंद्र चहल जो लगातार बहुत ही अच्छी गेंदबाजी से सबका दिल जीत चुके थे| उनको टीम से निकाल दिया गया और उनकी जगह राहुल चाहर को मौका दिया गया|
रोहित शर्मा से बहुत उम्मीदें हैं
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया| रोहित शर्मा मुंबई इंडियन को 5 बार आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं| लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक कुछ ऐसा खास नहीं किया कि जो यादगार बन जाए| लेकिन लोगों को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और उम्मीद है कि वो भारतीय टीम को आने वाले विश्व कप में विजेता बनाएंगे|
अभी तक भारतीय टीम फाइनल नहीं हुई है
आमतौर पर हमें देखने को मिलता है कि विश्व कप से 5-6 महीने पहले हर टीम अपने 11 खिलाड़ियों को लगभग पक्का कर लेती है और उन्हीं के साथ टीम विश्व कप के मैचों के लिए उतरती है| लेकिन अभी तक भारतीय टीम के साथ ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है| क्योंकि भारतीय टीम में लगातार फेरबदल किए जा रहे हैं| जो अभी तक सही साबित नहीं हो पाए हैं| यह हमें अच्छे से एशिया कप में देखने को मिला और Aisa Cup के बाद हमें लग रहा है कि हमें टीम में बदलाव की काफी ज्यादा जरूरत है|