पिछले कुछ सालों से लोगों का फोन इस्तेमाल पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गया है| आजकल 6000-7000mAh बैटरी वाले फोन भी बाजार में आ रहे हैं पर ये सब एंड्राइड फोन हैं| इन फोनों की बैटरी आराम से दो दिन तक चल जाती है और इससे फोन इस्तेमाल करने वाले को अपना फोन बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ता|
Apple अपने हर डिवाइस में बैटरी को काफी अच्छे से Optimize करके देती है| जैसे iPhone, iPad, Mac, Apple Watch या फिर अन्य कोई एप्पल डिवाइस हो| कुछ समय पहले एप्पल पर आई-फोन मॉडल्स में जल्दी खराब होने वाली बैटरी का इस्तेमाल कर अपना फोन स्लो करने के आरोप लगे थे|
एप्पल ने अपने इस “बैटरी गेट” केस को सुलझाने के लिए 819 करोड़ रुपये अदा करने पड़े थे| इसके जवाब में एप्पल ने कहा था कि उन्होंने सिर्फ ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो बैटरी को लम्बे समय तक चलाना चाहते थे| इस केस के बाद ही कंपनी ने बैटरी और परफॉरमेंस मैनेजमेंट जैसे फीचर्स अपने फोन में दिए हैं|
एप्पल ने बताया है कि अगर आपको फोन लम्बे समय तक स्टोर करके रखना है तो उसकी बैटरी आधी करके ही रखें, ज्यादा तापमान वाली जगह पर भी अपने फोन को ना रखें और समय-समय पर अपने फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें|
अपने iPhone को इस तरह रखें अपडेट
- सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग में जाए|
- उसके बाद General टैब खोलें|
- उसके बाद Software Update पर दबाए और अपना फोन अपडेट करें|
कैसे अपडेट करें अपने फोन का सॉफ्टवेयर
यहां पर उपलब्ध version मिल जाएगा अगर इसमें कुछ नया अपडेट आया हुआ होगा तो| उपलब्ध version पर दबाए और उसके बाद आपका फोन अपडेट होना शुरू हो जाएगा| फोन को अपडेट करने के पहले यह जरूर देख लें कि आपके फोन में पर्याप्त बैटरी है या नहीं| इसके अलावा आप अपने फोन को लैपटॉप से कनेक्ट करके iTunes का इस्तेमाल करके अपने फोन को अपडेट कर सकते हैं|
अपने फोन में Low पावर मोड को शुरू करें
iPhone इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपने फोन में Low पावर मोड का इस्तेमाल करना चाहिए| इसका इस्तेमाल करने से फोन की बैटरी 20% पर आती है तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलता है| 20% से कम बैटरी होते ही फोन अपने आप बैटरी को बचाने के लिए बैकग्राउंड की काफी गतिविधियां बंद कर देगा| इससे फोन की बैटरी थोड़ी ओर बढ़ जाती है|
अपनी लोकेशन बंद करके रखें
अगर आप अपने फोन में अपनी लोकेशन हमेशा ऑन करके रखते हो तो इससे अपने फोन की बैटरी बहुत ज्यादा इस्तेमाल होती है| क्योंकि फोन इसके लिए आपका डाटा भी इस्तेमाल करता है और उसके बाद जीपीएस की मदद से थोड़ी-थोड़ी देर के बाद आपकी लोकेशन अपडेट भी करता रहता है|
इन बातों का भी रखें ख्याल
अपने फोन की बैटरी को लम्बे समय तक चलाने के लिए आपको अपने फोन की ब्राइटनेस को भी बहुत ज्यादा नहीं करना चाहिए| जहां तक संभव हो WiFi का इस्तेमाल करें| WiFi का इस्तेमाल करने पर फोन की बैटरी का कम इस्तेमाल होता है और इससे फोन की बैटरी लम्बे समय तक चल पाती है|